0
Home  ›  Rajasthan Agriculture Supervisor

Sandhi Hindi Grammar Online Quiz

"संधि से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट। यह हिंदी व्याकरण टेस्ट CTET, REET, UPTET, RPSC जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत लाभदायक है।"

संधि क्विज़ हिंदी व्याकरण
हिंदी संधि Set No.1
0%

1. दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को कहते है

A) संधि
B) समास
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय
संधि का अर्थ है 'मेल'। जब दो वर्णों के मेल से उनमें कोई विकार (परिवर्तन) उत्पन्न होता है, तो उसे संधि कहते हैं।

2. संधि कितने प्रकार के होते है

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
संधि तीन प्रकार की होती है: 1. स्वर संधि 2. व्यंजन संधि 3. विसर्ग संधि।

3. दयानन्द में प्रयुक्त संधि का नाम है

A) गुण संधि
B) दीर्घ संधि
C) व्यंजन संधि
D) यण संधि
दयानन्द = दया + आनन्द। यहाँ समान स्वर (अ + आ) के मेल से दीर्घ स्वर (आ) बनता है, इसलिए यह दीर्घ संधि है।

4. कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है

A) वृद्धि संधि
B) दीर्घ संधि
C) विसर्ग संधि
D) यण सन्धि
कपीश = कपि + ईश। यहाँ इ + ई = ई होता है जो दीर्घ संधि का उदाहरण है।

5. सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है [बी.एड.1996]

A) व्यंजन
B) स्वर
C) विसर्ग
D) इनमे से कोई नहीं
सदैव = सदा + एव। यहाँ आ + ए = ऐ होता है जो स्वर संधि (वृद्धि संधि) का उदाहरण है।

6. इनमे कौन स्वर संधि का उदाहरण है [रेलवे 1997]

A) संयोग
B) मनोहर
C) नमस्कार
D) पवन
पवन = पौ + अन = पवन (अयादि संधि)। यह स्वर संधि का उदाहरण है जबकि अन्य विकल्प व्यंजन संधि के उदाहरण हैं।

7. निम्न में से कौन सा शब्द वृद्धि संधि का उदाहरण नहीं है [रेलवे 1997]

A) सदैव
B) जलीय
C) गुरूपदेश
D) परमौदार्य
गुरूपदेश = गुरु + उपदेश (गुण संधि)। अन्य विकल्प वृद्धि संधि के उदाहरण हैं: सदैव (सदा+एव), जलीय (जल+ईय), परमौदार्य (परम+उदार्य)।

8. निम्न में से दीर्ध संधि युक्त पद कौन सा है [रेलवे 1997]

A) महर्षि
B) देवेन्द्र
C) सूर्योदय
D) दैत्यारी
दैत्यारी = दैत्य + आरी (आ + आ = आ) दीर्घ संधि का उदाहरण है। अन्य विकल्प गुण संधि के उदाहरण हैं।

9. पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है [रेलवे 1997]

A) यण
B) गुण
C) अयादि
D) वृद्धि संधि
पवित्र = पो + इत्र (अयादि संधि)। जब ए/ऐ/ओ/औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है तो अयादि संधि होती है।

10. इत्यादि का सही संधि-विच्छेद है [LIC 1997]

A) इत + यादि
B) इति + यादि
C) इत् + आदि
D) इति + आदि
इत्यादि = इति + आदि (यण संधि)। इ + आ = या परिवर्तन होता है।

11. निरर्थक का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1997]

A) निर + अर्थक
B) निर: + अर्थक
C) नि: + अर्थक
D) निरा + अर्थक
निरर्थक = नि: + अर्थक (विसर्ग संधि)। 'नि:' का विसर्ग (:) 'र' से मिलकर 'र्' बनता है।

12. धरेश का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1997]

A) धरा: + अश
B) धर + ईश
C) धरा + ईश
D) धरा + इश
धरेश = धरा + ईश (गुण संधि)। आ + ई = ए हो जाता है।

13. निराशा का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1997]

A) निरा + आशा
B) निर + आशा
C) नि: + आशा
D) निर : + आशा
निराशा = नि: + आशा (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद स्वर आने पर विसर्ग का लोप हो जाता है।

14. महोष्ण का सही संधि विच्छेद है [LIC 1997]

A) महू + उष्ण
B) महा + ऊष्ण
C) महो + उष्ण
D) महा + उष्ण
महोष्ण = महा + उष्ण (गुण संधि)। आ + उ = ओ हो जाता है।

15. आशीर्वाद का सही संधि विच्छेद है [रेलवे]

A) आशीर + वाद
B) आशी: + वाद
C) आशी + वाद
D) इनमे से कोई नहीं
आशीर्वाद = आशी: + वाद (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद 'व' आने पर विसर्ग का 'र्' हो जाता है।

16. महेश का सही संधि विच्छेद है [LIC 1997]

A) महो + ईश
B) महा + ईश
C) मही + ईश
D) महि + ईश
महेश = महा + ईश (गुण संधि)। आ + ई = ए हो जाता है।

17. सन्मति का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1997]

A) सम् + मति
B) सन + मति
C) सद + मति
D) सत् + मति
सन्मति = सत् + मति (व्यंजन संधि)। त् + म = न्म हो जाता है।

18. अन्वय का सही संधि विच्छेद है [LIC 1997]

A) अनु + अय
B) अनू + आय
C) अनू + अय
D) अनु + आय
अन्वय = अनु + अय (यण संधि)। उ + अ = व हो जाता है।

19. परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है [रेलवे 1998]

A) विसर्ग
B) गुण
C) वृद्धि
D) यण संधि
परोपकार = पर + उपकार (गुण संधि)। अ + उ = ओ हो जाता है।

20. निम्न में से कौन सा शब्द स्वर संधि का उदाहरण है [रेलवे 1998]

A) अधोगति
B) उच्चारण
C) दिग्गज
D) मन्वंतर
मन्वंतर = मनु + अंतर (यण संधि - उ + अ = व)। अन्य विकल्प व्यंजन संधि के उदाहरण हैं।

21. निश्चल का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1998]

A) नी: + चल
B) निश + चल
C) निस + चल
D) नि : + चल
निश्चल = नि: + चल (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद 'च' आने पर विसर्ग 'श्' हो जाता है।

22. निम्न शब्दों में से किसमें विसर्ग संधि है [बी.एड. 1999]

A) उज्ज्वल
B) निश्चल
C) राजेन्द्र
D) दुर्गम
निश्चल = नि: + चल (विसर्ग संधि)। अन्य विकल्प व्यंजन संधि के उदाहरण हैं।

23. सप्तर्षि का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 1999]

A) सप्तर +ऋषि
B) सप्त: + ऋषि
C) सप्त + ऋषि
D) इनमे से कोई नहीं
सप्तर्षि = सप्त + ऋषि (व्यंजन संधि)। त् + ऋ = तर्षि हो जाता है।

24. तपोवन में प्रयुक्त संधि का नाम है [बी.एड. 2000]

A) स्वर संधि
B) व्यंजन संधि
C) विसर्ग संधि
D) इनमे से कोई नहीं
तपोवन = तप: + वन (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद 'व' आने पर विसर्ग 'ओ' हो जाता है।

25. स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है [रेलवे 2000]

A) व्यंजन संधि
B) यण संधि
C) दीर्घ संधि
D) वृद्धि संधि
स्वागत = सु + आगत (यण संधि)। उ + आ = वा हो जाता है।

26. दिगम्बर में प्रयुक्त संधि है [बी.एड 2000]

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग
D) इनमे से कोई नहीं
दिगम्बर = दिक् + अम्बर (व्यंजन संधि)। क् + अ = ग हो जाता है।

27. निम्न शब्दों में से किसमे स्वर संधि है [बी.एड 2000]

A) अतएव
B) रजनीश
C) तपोगुण
D) सदाचार
रजनीश = रजनी + ईश (गुण संधि - ई + ई = ईश)। अन्य विकल्प विसर्ग या व्यंजन संधि के उदाहरण हैं।

28. प्रत्युपकार का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 2000]

A) प्रत+ उपकार
B) प्रती + उपकार
C) प्रति + उपकार
D) प्रति + अपकार
प्रत्युपकार = प्रति + उपकार (यण संधि)। इ + उ = यु हो जाता है।

29. गायक का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 2000]

A) गा + अक
B) गै + अक
C) गे + यक
D) गै + यक
गायक = गै + अक (वृद्धि संधि)। ऐ + अ = आय हो जाता है।

30. अभिषेक का सही संधि विच्छेद है [रेलवे 2000]

A) अभि + षेक
B) अभि + सेक
C) अभि: + शोक
D) अभिय + सेक
अभिषेक = अभि + सेक (व्यंजन संधि)। इ + स = ष हो जाता है।

31. यद्यपि में प्रयुक्त संधि का नाम है [रेलवे 2000]

A) गुण संधि
B) अयादि
C) यण
D) दीर्घ
यद्यपि = यदि + अपि (यण संधि)। इ + अ = य हो जाता है।

32. निम्न शब्दों में से किसमें स्वर संधि है [रेलवे 2000]

A) अधोसुख
B) सज्जन
C) वाग्जाल
D) महोदधि
महोदधि = महा + उदधि (गुण संधि - आ + उ = ओ)। अन्य विकल्प व्यंजन संधि के उदाहरण हैं।

33. पवित्र की सही संधि विच्छेद है [उतर प्रदेश बी.एड. परीक्षा 2001]

A) पव + इत्र
B) पव: इत्र
C) पौ + इत्र
D) पो + इत्र
पवित्र = पो + इत्र (अयादि संधि)। ओ + इ = अवि हो जाता है।

34. मनोयोग का सही संधि विच्छेद है [उतर प्रदेश बी.एड. परीक्षा 2001]

A) मनो: + योग
B) मन: + योग
C) मन: + आयोग
D) इनमे से कोई नहीं
मनोयोग = मन: + योग (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद 'य' आने पर विसर्ग 'ओ' हो जाता है।

35. प्रत्येक का सही संधि विच्छेद है [उतर प्रदेश बी.एड. परीक्षा 2001]

A) प्रति + एक
B) प्रति: + एक
C) प्रति + अक
D) प्रती + एक
प्रत्येक = प्रति + एक (यण संधि)। इ + ए = ये हो जाता है।

36. गिरीश का सही संधि विच्छेद है [उतर प्रदेश बी.एड. परीक्षा 2001]

A) गिरि + इश
B) गिरि + ईश
C) गिर + इश
D) गिर + ईश
गिरीश = गिरि + ईश (गुण संधि)। इ + ई = ई हो जाता है।

37. नायक में प्रयुक्त संधि का नाम है [बैंक परीक्षा 2002]

A) दीर्घ
B) गुण
C) वृद्धि
D) अयादि
नायक = नै + अक (अयादि संधि)। ऐ + अ = आय हो जाता है।

38. चन्द्रोदय में प्रयुक्त संधि का नाम है [बैंक परीक्षा 2002]

A) यण
B) गुण
C) वृद्धि
D) दीर्घ
चन्द्रोदय = चन्द्र + उदय (गुण संधि)। अ + उ = ओ हो जाता है।

39. यशोदा में प्रयुक्त संधि का नाम है [बैंक परीक्षा 2002]

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग
D) इनमे से कोई नहीं
यशोदा = यश: + दा (विसर्ग संधि)। विसर्ग (:) के बाद 'द' आने पर विसर्ग 'ओ' हो जाता है।

40. निम्न में एक शब्द संधि की दृष्टि से अशुद्ध है उस शब्द का चयन कीजिए [सब इंस्पेक्टर परीक्षा , 2002]

A) तथैव
B) तथापि
C) तदाकार
D) तदोपरान्त
'तदोपरान्त' शब्द अशुद्ध है, सही रूप 'तदुपरान्त' होगा (तत् + उपरान्त)। अन्य विकल्प सही संधि युक्त शब्द हैं।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
हिंदी संधि Set No.2
0%

1. अभ्युदय शब्द में कौन सी संधि है?

A) गुण
B) आयादि
C) यण
D) दीर्घ
'अभ्युदय' में 'यण' संधि है।

2. स्वर संधि के कितने भेद हैं?

A) 3
B) 4
C) 5
D) 7
स्वर संधि के 5 भेद माने जाते हैं।

3. स्वर संधि का उदाहरण कौन सा है?

A) वागीश
B) दिगम्बर
C) रत्नाकर
D) दुष्कर्म
'रत्नाकर' स्वर संधि का उदाहरण है।

4. व्यर्थ शब्द में किन वर्णों की संधि हुई है?

A) इ + अ
B) इ + उ
C) इ + ए
D) ई + अ
'व्यर्थ' = 'वि+अर्थ', यहाँ इ + अ संधि है।

5. घुड़दौड़ का सही संधि विच्छेद है?

A) घुड + दौड़
B) घोड़ + दौड़
C) घोड़ा + दौड़
D) इनमें से कोई नहीं
'घुड़दौड़' = 'घोड़ा + दौड़'

6. महोदय का सही संधि विच्छेद है?

A) महो + दय
B) महा + ओदय
C) महान + उदय
D) महा + उदय
'महोदय' = 'महा + उदय'

7. तन्मय का सही संधि विच्छेद है?

A) तन + मय
B) तम + मय
C) तत् + मय
D) तन + अभय
'तन्मय' = 'तत् + मय'

8. उध्दरण का सही संधि विच्छेद है?

A) उत् + धरण
B) उत् + अण
C) उत् + हरण
D) उध्द + रण
'उध्दरण' = 'उत् + हरण'

9. तेजोमय का सही संधि विच्छेद है?

A) तेज + ओमय
B) तेज : + अमय
C) तेज: + मय
D) तेजो + मय
'तेजोमय' = 'तेज: + मय'

10. राकेश का सही संधि विच्छेद है?

A) राके + श
B) राक + ईश
C) राका + इश
D) राका + ईश
'राकेश' = 'राका + ईश'

11. नीरोग में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग
D) इनमें से कोई नहीं
'नीरोग' में विसर्ग संधि प्रयोग हुई है।

12. निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग
D) इनमें से कोई नहीं
'निर्जन' में भी विसर्ग संधि है।

13. वातानुकूल का सही संधि विच्छेद है?

A) वात + अनुकूल
B) वात + अनूकुल
C) वाता + अनुकूल
D) वाता + अनूकुल
'वातानुकूल' = 'वात + अनुकूल'

14. ब्रह्मास्त्र का सही संधि विच्छेद है?

A) ब्रम्हा + अस्त्र
B) ब्र्म्हा + अस्त्र
C) बह्मा + अस्त्र
D) ब्रम्हा: + अस्त्र
'ब्रह्मास्त्र' = 'ब्रम्हा + अस्त्र'

15. उच्छवास का सही संधि विच्छेद है?

A) उच + श्वास
B) उत् + श्वास
C) उद + श्वास
D) उच्छ + वास
'उच्छवास' = 'उत् + श्वास'

16. प्रयुत्तर का सही संधि विच्छेद है?

A) प्र + त्युत्तर
B) प्रति + उत्तर
C) प्रति + युत्तर
D) प्रत्यू + उत्तर
'प्रयुत्तर' = 'प्रति + उत्तर'

17. नमस्ते का सही संधि विच्छेद है?

A) नम + स्ते
B) नम + स्ते
C) नम: + स्ते
D) नम: + ते
'नमस्ते' = 'नम: + ते'

18. संतोष का सही संधि विच्छेद है?

A) सम् + तोष
B) सम + तोष
C) स: + तोष
D) सन + तोष
'संतोष' = 'सम् + तोष'

19. उज्ज्वल का सही संधि विच्छेद है?

A) उत् + जबल
B) उत् + ज्वल
C) उत + जल
D) उत + ज्वल
'उज्ज्वल' = 'उत् + ज्वल'

20. विश्वामित्र का सही संधि विच्छेद है?

A) विश्व + मित्र
B) विश्वा + मित्र
C) विश्व: + मित्र
D) विश्व + अमित्र
'विश्वामित्र' = 'विश्व + अमित्र'

21. संगम का सही संधि विच्छेद है?

A) सम + गम
B) सम् + गम
C) सड + गम
D) सन + गम
'संगम' = 'सम् + गम'

22. स्वागतम में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) यण
B) गुण
C) दीर्घ
D) वृद्धि संधि
'स्वागतम' में यण संधि है।

23. भानूदय में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) व्यंजन
B) दीर्घ संधि
C) गुण
D) वृद्धि संधि
'भानूदय' में दीर्घ संधि है।

24. सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) गुण
B) वृद्धि
C) यण
D) दीर्घ
'सूर्योदय' में गुण संधि है।

25. हरीशचन्द्र में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग संधि
D) इनमें से कोई नहीं
'हरीशचन्द्र' में विसर्ग संधि है।

26. उच्चारण में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) व्यंजन
B) स्वर
C) विसर्ग
D) इनमें से कोई नहीं
'उच्चारण' में व्यंजन संधि है।

27. उल्लेख का सही संधि विच्छेद है?

A) उल + लेख
B) उत् + लेख
C) उल्ल + लेख
D) उ + आलेख
'उल्लेख' = 'उत् + लेख'

28. अत्याचार का सही संधि विच्छेद है?

A) अत्य + आचार
B) अति + चार
C) अत्य + चार
D) अति + आचार
'अत्याचार' = 'अति + आचार'

29. दिगम्बर का सही संधि विच्छेद है?

A) दिग + अम्बर
B) दिक् + अम्बर
C) दिग + अम्बर
D) दिक + अम्बर
'दिगम्बर' = 'दिक् + अम्बर'

30. उड्डयनम का सही संधि विच्छेद है?

A) उत् + डयनम
B) उड़ + डयनम
C) उद + डयनम
D) उड + डयनम
'उड्डयनम' = 'उत् + डयनम'

31. निर्विकार में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) स्वर संधि
B) व्यंजन
C) विसर्ग
D) इनमें से कोई नहीं
'निर्विकार' में विसर्ग संधि है।

32. सत्याग्रह में प्रयुक्त संधि का नाम है?

A) दीर्घ
B) गुण
C) वृद्धि
D) यण संधि
'सत्याग्रह' में दीर्घ संधि है।

33. श्रवण का सही संधि विच्छेद है?

A) श्रो + अण
B) श्राव + अन
C) श्राव + अण
D) श्री + अन
'श्रवण' = 'श्री + अन'

34. काव्योर्मि का सही संधि विच्छेद है?

A) काव्य + ओर्मि
B) काव्य + उर्मि
C) कवि + उर्मि
D) का + व्योर्मि
'काव्योर्मि' = 'काव्य + उर्मि'

35. सत्याग्रह का सही संधि विच्छेद है?

A) सत्या + ग्रह
B) सत + आग्रह
C) सत्य + ग्रह
D) सत्य + आग्रह
'सत्याग्रह' = 'सत्य + आग्रह'

36. निरुत्तर का सही संधि विच्छेद है?

A) नि + उत्तर
B) नि: + उतर
C) निर + उत्तर
D) नि: + उत्तर
'निरुत्तर' = 'नि: + उत्तर'

37. मन: + भाव = ?

A) मन्भाव
B) मनहयाव
C) मनोभाव
D) मनयाव
'मन: + भाव' = 'मनोभाव'

38. नि: विकार = ?

A) निविकार
B) निर्विकार
C) निबिकार
D) निहविकार
'नि: + विकार' = 'निर्विकार'

39. सज्जन का संधि विच्छेद क्या है?

A) सज + जन
B) सत् + जन
C) सज्ज + न
D) स + ज्जन
'सज्जन' = 'सत् + जन'

40. सन्मार्ग में प्रयुक्त संधि है?

A) स्वर संधि
B) व्यंजन संधि
C) विसर्ग संधि
D) इनमें से कोई नहीं
'सन्मार्ग' में व्यंजन संधि है।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
Post a Comment
Search
Menu
Share
Telegram
Additional JS