0
Home  ›  Rajasthan Agriculture Supervisor

उपसर्ग - प्रत्यय Agriculture Supervisor

"हिंदी व्याकरण में उपसर्ग और प्रत्यय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों की ऑनलाइन टेस्ट सीरीज। Agriculture Supervisor, LDC, CET, REET आदि परीक्षाओं के लिए"

उपसर्ग - प्रत्यय
उपसर्ग - प्रत्यय
0%

1. उपसर्ग का प्रयोग होता है

A) शब्द के आदि में
B) शब्द के मध्य में
C) शब्द के अंत में
D) इनमे से कोई नहीं
उपसर्ग शब्द के आदि में लगता है।

2. जो धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाता है उसे कहते है

A) समास
B) अव्यय
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय
धातु या शब्द के अंत में जोड़ा जाने वाला शब्दांश प्रत्यय कहलाता है।

3. प्रख्यात में प्रयुक्त उपसर्ग है [बी. एड. 1996]

A) प्र
B) त
C) प्रख
D) आत
'प्रख्यात' शब्द में उपसर्ग 'प्र' है।

4. प्रत्युत्पन्नमति शब्द में कौन सा उपसर्ग है [रेलवे 1997]

A) प्र
B) प्रति
C) प्रत्यू
D) इनमे से कोई नहीं
प्रत्युत्पन्नमति में उपसर्ग 'प्रति' है।

5. गमन शब्द को विपरीतार्थक बनाने के लिए आप किस उपसर्ग क प्रयोग करेंगे [रेलवे 1997]

A) उप
B) आ
C) प्रति
D) अनु
गमन शब्द में विपरीत अर्थ बनाने हेतु 'आ' उपसर्ग का प्रयोग होता है।

6. निर्वासित में प्रत्यय है [रेलवे 1997]

A) इक
B) नि
C) सित
D) इत
'निर्वासित' में प्रत्यय 'इत' है।

7. लेखक शब्द के अंत में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है [रेलवे 1997]

A) क
B) इक
C) आक
D) अक
'लेखक' शब्द में प्रत्यय 'अक' लगा हुआ है।

8. अनुज शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे [रेलवे 1997]

A) इक
B) ईय
C) आ
D) ई
स्त्रीवाचक बनाने के लिए 'अनुज' शब्द में प्रत्यय 'आ' का प्रयोग होता है।

9. सुत् शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए आप किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे [रेलवे 1997]

A) ई
B) आ
C) ईय
D) इक
'सुत्' को स्त्रीवाचक बनाने के लिए प्रत्यय 'आ' लगाया जाता है।

10. स्पृश्य शब्द को विलोमर्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग होगा [रेलवे 1997]

A) नि
B) अनु
C) अ
D) कु
विलोमर्थक बनाने के लिए 'स्पृश्य' में उपसर्ग 'अ' लगता है।

11. प्रतिकूल शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है [रेलवे 1998]

A) प्र
B) परा
C) परि
D) प्रति
'प्रतिकूल' शब्द में उपसर्ग 'प्रति' प्रयुक्त है।

12. कौन सा उपसर्ग आचार शब्द से पूर्व लगने पर उसका अर्थ जुल्म हो जाता है [रेलवे 1998]

A) दुर
B) अति
C) निर
D) अन
'अति' उपसर्ग आचार के अर्थ को जुल्म बना देता है।

13. निम्न में कौन सा शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है [रेलवे 1998]

A) रंगीला
B) बिकाऊ
C) दुधारू
D) कृपालु
'बिकाऊ' शब्द कृदन्त प्रत्यय से बना है।

14. किस शब्द में आवा प्रत्यय नहीं है [बी.एड. 1998]

A) दिखावा
B) चढ़ावा
C) लावा
D) भुलावा
'लावा' शब्द में आवा प्रत्यय नहीं है।

15. इनमें कौन सा शब्द समूहवाचक प्रत्यय नहीं है [ग्राम पंचायत परीक्षा 1998]

A) लोग
B) गण
C) वर्ग
D) प्रेस
'प्रेस' शब्द में समूहवाचक प्रत्यय नहीं होता है।

16. व्यवस्था से पूर्व कौन सा उपसर्ग लगायें कि उसका अर्थ विपरीत हो जाए [रेलवे 1998]

A) अ
B) आ
C) अप
D) परि
'व्यवस्था' शब्द के विपरीत अर्थ के लिए उपसर्ग 'अ' लगाया जाता है।

17. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है [रेलवे 1998]

A) विकल
B) अलक
C) पुलक
D) धनिक
'धनिक' शब्द में प्रत्यय प्रयुक्त है।

18. निम्न में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है [बी.एड 1999]

A) सागर
B) नगर
C) अगर-मगर
D) जादूगर
'जादूगर' शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है।

19. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है [बी.एड 1999]

A) उपकार
B) लाभदायक
C) पढ़ाई
D) अपनापन
'उपकार' शब्द में उपसर्ग 'उप' है।

20. अनुवाद में प्रयुक्त उपसर्ग है [रेलवे 2000]

A) अ
B) अन
C) अव
D) अनु
'अनुवाद' में उपसर्ग 'अनु' प्रयुक्त है।

21. निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है [बी.एड. 2000]

A) नि
B) नि:
C) निर
D) निरि
'निर्वाह' शब्द में उपसर्ग 'निर' प्रयुक्त है।

22. हिंदी में कृत प्रत्ययों की संख्या कितनी है [रेलवे 2001]

A) 28
B) 30
C) 42
D) 50
हिंदी में कृत प्रत्ययों की संख्या 28 है।

23. कृदन्त प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते है [सब इंस्पेक्टर 2001]

A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया
कृदन्त प्रत्यय क्रिया से जुड़ते हैं।

24. निम्न पद इक प्रत्यय लगने से बने है इनमें से कौन सा पद गलत है [रेलवे 2001]

A) दैविक
B) सामाजिक
C) भौमिक
D) प्रक्षिक
'प्रक्षिक' पद गलत है क्योंकि इसमें इक प्रत्यय नहीं लगा है।

25. किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है [रेलवे 2002]

A) अभियोग
B) व्यायाम
C) अपमान
D) इनमें से कोई नहीं
उपरोक्त शब्दों में प्रत्यय से कोई भी नहीं बना है।

26. बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है [रेलवे 2002]

A) बे
B) इन
C) बेइ
D) बेइन
'बेइंसाफी' में उपसर्ग 'बे' है।

27. निम्न में से उपसर्ग रहित शब्द है [बी.एड. 2003,08]

A) सुयोग
B) विदेश
C) अत्यधिक
D) सुरेश
'सुरेश' शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है।

28. बहाव शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन सा है [बी.एड. 2003,08]

A) बह
B) हाव
C) आव
D) आवा
'बहाव' शब्द में प्रत्यय 'आव' है।

29. विज्ञान शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है [बी.एड. 2004]

A) विज्ञ
B) ज्ञान
C) वि
D) अन
'विज्ञान' शब्द में उपसर्ग 'वि' है।

30. चिरायु शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है [बी.एड. 2004]

A) चि
B) चिर
C) यु
D) आयु
'चिरायु' शब्द में उपसर्ग 'चिर' है।

31. धुंधला शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है [बी.एड. 2004]

A) धूं
B) धुंध
C) ला
D) इनमे से कोई नहीं
'धुंधला' में प्रत्यय 'ला' है।

32. दोषहर्ता में प्रत्यय का चयन करें [बी.एड. 2004]

A) हर्ता
B) हर
C) हत
D) हारी
'दोषहर्ता' में प्रत्यय 'हर्ता' है।

33. किस शब्द में उपसर्ग नहीं है [बी एड 2005]

A) अपवाद
B) पराजय
C) प्रभाव
D) ओढना
'ओढना' शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है।

34. संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है [प्रवक्ता भर्ती 2006]

A) सम्
B) सन
C) सम्स
D) सन्स
'संस्कार' शब्द में उपसर्ग 'सम्' है।

35. पुरोहित में उपसर्ग है

A) पुरस
B) पुर:
C) पुरा
D) पुर
'पुरोहित' में उपसर्ग 'पुर:' है।

36. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है

A) नत
B) अ
C) अव
D) अवन
'अवनत' शब्द में उपसर्ग 'अव' प्रयुक्त है।

37. सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है

A) ई
B) इ
C) धानी
D) आनी
'सावधानी' शब्द में प्रत्यय 'ई' है।

38. कनिष्ठ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है

A) इष्ठ
B) इष्ट
C) ष्ठ
D) ष्ट
'कनिष्ठ' शब्द में प्रत्यय 'इष्ठ' है।

39. अतीव शब्द में निम्नलिखित में से कौन सा उपसर्ग है [TGT 2017]

A) अती
B) अपि
C) अति
D) अधि
'अतीव' में उपसर्ग 'अति' है।

40. अमावट में प्रत्यय है [बी एड 2017]

A) ट
B) वट
C) आवट
D) मावट
'अमावट' में प्रत्यय 'आवट' है।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
Post a Comment
Search
Menu
Share
Telegram
Additional JS