0
Home  ›  Rajasthan Agriculture Supervisor

शब्द-शक्ति हिंदी व्याकरण क्विज़ | Shabd Shakti Hindi Grammar MCQ Test

"शब्द-शक्ति पर आधारित हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तर क्विज़। यह टेस्ट RPSC, CTET, TGT, PGT, UPTET, REET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। अभी अभ्या"

शब्द-शक्ति पर आधारित 40+ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब
शब्द-शक्ति
0%

1. शब्द का अर्थ बोध कराने वाली शक्ति है

A) शब्द-शक्ति
B) रस
C) छंद
D) अलंकार
शब्द का अर्थ बोध कराने वाली शक्ति को 'शब्द-शक्ति' कहते हैं।

2. निम्नलिखित में से किसे ‘वृति’ या ‘व्यापार कहते हैं ?

A) शब्द-शक्ति को
B) रस को
C) छंद को
D) अलंकार को
शब्द-शक्ति को ही ‘वृति’ या ‘व्यापार’ भी कहा जाता है।

3. शब्द-शक्ति के मूलतः कितने भेद माने गये हैं ?

A) एक
B) दो
C) तीन
D) पाँच
शब्द-शक्ति के मूलतः तीन भेद माने गए हैं - अभिधा, लक्षणा, और व्यंजना।

4. निम्नलिखित में से कौन शब्द-शक्ति का भेद (प्रकार) नहीं है ?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) रस
रस काव्य का एक तत्व है, जबकि अभिधा, लक्षणा और व्यंजना शब्द-शक्ति के भेद हैं।

5. 'साक्षात संकेतित' कहते हैं

A) अभिधा को
B) लक्षणा को
C) व्यंजना को
D) इनमे से कोई नहीं
अभिधा शब्द-शक्ति को 'साक्षात संकेतित' या वाच्यार्थ भी कहते हैं क्योंकि यह शब्द का सीधा और मुख्य अर्थ बताती है।

6. किसे ‘शब्द की प्रथमा शक्ति’ कहा जाता है ?

A) अभिधा को
B) लक्षणा को
C) व्यंजना को
D) अलंकार को
अभिधा को शब्द की प्रथमा शक्ति कहा जाता है क्योंकि यह सबसे पहले शब्द के मुख्य अर्थ को प्रकट करती है।

7. ‘बैल खड़ा है।’ - इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘बैल’ में कौन-सी शब्द-शक्ति पायी जाती है ?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) छंद
इस वाक्य में 'बैल' का सीधा अर्थ एक जानवर से है, इसलिए यहाँ अभिधा शब्द-शक्ति है।

8. लक्षणा की शर्तों की संख्या है

A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
लक्षणा शब्द-शक्ति की तीन मुख्य शर्तें हैं: 1. मुख्यार्थ में बाधा, 2. मुख्यार्थ एवं लक्ष्यार्थ में संबंध, 3. रूढ़ि या प्रयोजन।

9. निम्नलिखित में से कौन लक्षणा की शर्तों में शामिल नहीं है ?

A) मुख्यार्थ में बाधा
B) मुख्यार्थ एवं लक्ष्यार्थ में संबंध
C) रूढ़ि या प्रयोजन
D) व्यंग्यार्थ
व्यंग्यार्थ, व्यंजना शब्द-शक्ति से संबंधित है, यह लक्षणा की शर्तों में शामिल नहीं है।

10. जहाँ मुख्यार्थ की बाधा होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण मुख्यार्थ से संबंद्ध अन्य अर्थ लक्षित हो, वहाँ शब्द-शक्ति होती है

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) तात्पर्या
यह लक्षणा शब्द-शक्ति की परिभाषा है, जहाँ मुख्य अर्थ में बाधा आने पर उससे संबंधित कोई अन्य अर्थ लिया जाता है।

11. अनिल ने सुनील से कहा ‘तुम बैल हो।’ इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘बैल’ में कौन-सी शब्द शक्ति है?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) तात्पर्या
यहाँ 'बैल' का अर्थ जानवर न होकर 'मूर्ख' है, जो कि एक लाक्षणिक अर्थ है। इसलिए यहाँ लक्षणा शब्द-शक्ति है।

12. मुहावरों और लोकोक्तियों में जिस शब्द-शक्ति के जरिये अर्थ ग्रहण किया जाता है, वह है ?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) तात्पर्या
सभी मुहावरों और लोकोक्तियों में लक्षणा शब्द-शक्ति होती है क्योंकि वे अपने सामान्य अर्थ से भिन्न लाक्षणिक अर्थ प्रकट करते हैं।

13. ‘रूढ़ा’ और ‘प्रयोजनवती’ किस शब्द-शक्ति के भेद हैं?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) तात्पर्या
'रूढ़ा लक्षणा' और 'प्रयोजनवती लक्षणा', लक्षणा शब्द-शक्ति के दो मुख्य भेद हैं।

14. अभिधा और लक्षणा के असमर्थ हो जाने पर जिस शब्द-शक्ति के माध्यम से शब्द का अर्थ लिया जाता है, वह है ?

A) व्यंजना
B) रस
C) छंद
D) अलंकार
जब अभिधा और लक्षणा दोनों से अर्थ स्पष्ट नहीं होता, तब व्यंजना शक्ति के द्वारा छिपे हुए या व्यंग्यार्थ को समझा जाता है।

15. ‘शाब्दी’ एवं ‘आर्थी’ किस शब्द शक्ति के भेद हैं ?

A) अभिधा
B) लक्षणा
C) व्यंजना
D) तात्पर्या
'शाब्दी व्यंजना' और 'आर्थी व्यंजना', व्यंजना शब्द-शक्ति के दो मुख्य भेद हैं।

16. लक्षणा शक्ति के लिए कौन से कथन आवश्यक हैं?
1. मुख्यार्थ या वाच्यार्थ में बाधा
2. लक्ष्यार्थ का मुख्यार्थ से सम्बन्धित होना
3. मूल में रूढ़ि का अभाव
4. संकेतित अर्थ में किसी तरह की बाधा न होना
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए

A) 1, 3
B) 2, 3
C) 3, 4
D) 1, 2
लक्षणा शक्ति के लिए मुख्यार्थ में बाधा और लक्ष्यार्थ का मुख्यार्थ से सम्बन्धित होना आवश्यक शर्तें हैं।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
Post a Comment
Search
Menu
Share
Telegram
Additional JS