0
Home  ›  Rajasthan Agriculture Supervisor

मुहावरे Agriculture supervisor Test

"प्रमुख हिंदी मुहावरों पर आधारित प्रश्नोत्तरी (MCQ)। यह टेस्ट सीरीज Agriculture Supervisor, REET, LDC, Patwari और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी |"

मुहावरे
मुहावरे
0%

1. आसमान पर चढ़ाना का अर्थ है

A) अत्यधिक अभिमान करना
B) कठिन काम के लिए प्रेरित करना
C) बहुत शोर करना
D) अत्यधिक प्रशंसा करना
इस मुहावरे का अर्थ है किसी व्यक्ति या वस्तु की अत्यधिक प्रशंसा करना।

2. आँख की किरकिरी होना का अर्थ है

A) अप्रिय लगना
B) धोखा देना
C) कष्टदायक होना
D) बहुत प्रिय होना
इस मुहावरे का मतलब है ऐसा व्यक्ति जो किसी के लिए टोकता या नुकसानदेह होता है।

3. लाल-पीला होना का अर्थ है

A) मुद्राएं बनाना
B) क्रोध करना
C) तेवर बदलना
D) रंग बदलना
इसका मतलब है बहुत अधिक गुस्सा करना या क्रोधित होना।

4. सिर हथेली पर रखना का अर्थ है

A) वीरता का प्रदर्शन करना
B) पराजय स्वीकार कर लेना
C) मरने के लिए तैयार होना
D) अहं का विसर्जन करना
इसका मतलब होता है कि व्यक्ति मृत्यु या किसी बड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है।

5. अंतर के पट खोलना का अर्थ है

A) प्रशंसा करना
B) भेद खोलना
C) विवेक से काम लेना
D) अपमानित करना
इसका अर्थ है सही सोच और समझ के साथ काम करना।

6. अंगूठी का नग होना का अर्थ है

A) बहुत सुंदर
B) छिपा हुआ
C) बहुत प्रिय
D) अनुरूप जोड़ा होना
इस मुहावरे का तात्पर्य है कि दो चीजें या व्यक्ति एक-दूसरे के साथ अच्छे से मेल खाते हैं।

7. काम काज में कोरा होना का अर्थ है

A) काम न जानना
B) काम समाप्त करना
C) काम पूरा न करना
D) काम न करना
इसका मतलब है कि व्यक्ति अपने काम में पूरी तरह निपुण नहीं होता।

8. जुवान पर लगाम न होना का अर्थ है

A) स्पष्टवादी होना
B) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना
C) सदैव कठोर वचन कहना
D) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
इसका तात्पर्य है कि व्यक्ति बिना सोच-विचार किए बारंबार बोलता रहता है।

9. टस से मस न होना का अर्थ है

A) कठोर हृदय होना
B) अनुनय-विनय से न पसीजना
C) जगह न बदलना
D) धैर्यपूर्वक सहन करना
इसका मतलब है किसी आग्रह या विनती से न मानना।

10. टांग अड़ाना का अर्थ है

A) बदनाम करना
B) बिना कारण लड़ना
C) गलत काम करना
D) अवरोध पैदा करना
इसका अर्थ है किसी काम में बाधा डालना या रोक लगाना।

11. मुंह का निवाला का अर्थ है

A) स्वादिष्ट एवं प्रियकर
B) अंत्यंत प्रिय
C) बहुत आसान काम
D) बहुत कठिन काम
इसका अर्थ है ऐसा कार्य जो करना बहुत साधारण या सरल हो।

12. समुद्र मंथन करना का अर्थ है

A) घोर तप करना
B) दृढ़ प्रतिज्ञा करना
C) उद्देश्य को प्राप्त करना
D) कठोर परिश्रम करना
इस मुहावरे का अर्थ है अत्यधिक मेहनत या कड़ी मेहनत करना।

13. खो देना के लिए सही मुहावरा है

A) हाथ मलना
B) हाथ कटाना
C) हाथ साफ़ करना
D) हाथ धोना
"हाथ धोना" का अर्थ है अपना संबंध या समर्थन छोड़ देना।

14. विरोध करना के लिए सही मुहावरा है

A) सिर कटाना
B) सिर चढ़ाना
C) सिर उठाना
D) सिर झुकाना
इसका अर्थ है खुले तौर पर या अभिमान के साथ विरोध करना।

15. बुरी तरह हारना के लिए सही मुहावरा है

A) मुंह खून लगना
B) मुंह ताकना
C) मुंह की खाना
D) मुंह उतरना
इसका अर्थ है किसी कार्य या प्रयास में पूरी तरह असफल होना।

16. नाश कर देना के लिए मुहावरा है

A) पानी में आग लगाना
B) पानी-पानी होना
C) पानी फेर देना
D) पानी भरना
इसका अर्थ है किसी चीज़ को पूरी तरह नष्ट कर देना।

17. अगर-मगर करना का अर्थ है

A) इधर की बात उधर करना
B) कपट करना
C) बहाने बनाना
D) व्यर्थ समय गंवाना
इसका अर्थ है कारण बताना या कुछ करने से बचने के लिए बहाने बनाना।

18. अग्नि परीक्षा देना का अर्थ है

A) कठोर तप करना
B) साहसपूर्वक सामना करना
C) दृढ़ निश्चय करना
D) कठिन परिस्थिति में पड़ना
इसका तात्पर्य है ऐसी परिस्थिति या संकट का सामना करना जो बहुत कठिन हो।

19. छाती पर मूंग दलना का अर्थ है

A) कठिन काम करना
B) बात-बात पर लड़ना
C) पास रहकर दुःख देना
D) कर्जा वसूल करना
इसका अर्थ होता है कि कोई व्यक्ति नजदीक रहकर परेशान या दुख देता है।

20. तीर मारना का अर्थ है

A) युद्ध-कला में निपुण होना
B) शिकार करना
C) बड़ा काम करना
D) धन कमाना
इसका अर्थ है कोई महत्वपूर्ण या प्रभावशाली कार्य करना।

21. तेली का बैल होना का अर्थ है

A) बुरी तरह काम में लगे रहना
B) काम करने से बहाना करना
C) मन लगाकर काम नहीं करना
D) निर्धन होना
इस मुहावरे का मतलब है कि कोई व्यक्ति लगातार मेहनत और कड़ी लगन से काम करता रहे।

22. युद्ध में मृत्यु पाना के लिए सही मुहावरा है

A) काम आना
B) काम तमाम करना
C) देर हो जाना
D) डेरा उठ जाना
यह मुहावराअर्थ है युद्ध में अपनी जान देना।

23. मालूम होता है तुम्हारे यहाँ 'रहने का संयोग समाप्त' हो गया है। के लिए सही मुहावरा है

A) नाता टूट जाना
B) डेरा उठ जाना
C) अन्न जल उठ जाना
D) हाथ तंग होना
इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति का घर या आजीविका छूट जाना।

24. 'बहुत परिश्रम किया' के लिए सही मुहावरा है

A) जान पर खेलना
B) एंडी चोटी का जोर लगाना
C) लुटिया डुबाना
D) लोहे के चने चबाना
इस मुहावरे का अर्थ है पूर्ण ताकत लगाकर मेहनत करना।

25. भ्रष्ट नेताओं के कारण कांग्रेस चुनाव 'हार गयी' के लिए सही मुहावरा है

A) अंतर पट खुलना
B) लुटिया डूब जाना
C) अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
D) भूत भगाना
यह मुहावरा पूर्ण असफलता या हानि को दर्शाता है।

26. आँख का नीर (पानी) ढल जाना का अर्थ है

A) मरते समय आंसू बहाना
B) निर्लज्ज हो जाना
C) निरुत्साहित होना
D) निष्प्रभ होना
इसका अर्थ होता है कि किसी विषय से हताश या निराश हो जाना।

27. कान फूंकना का अर्थ है

A) चौकन्ना करना
B) चुगली करना
C) दीक्षित करना
D) जादू-टोना करना
इसका अर्थ है किसी को सलाह या चेतावनी देना।

28. कच्चे घड़े पानी भरना का अर्थ है

A) कमजोर से मदद की अपेक्षा करना
B) ठीक ढंग से काम न करना
C) कठिन काम करना
D) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
इस मुहावरे का मतलब है किसी काम को बिना सही योजना या सही तरीके से करना।

29. छक्के छुड़ाना का अर्थ है

A) क्रिकेट के खेल का एक नियम
B) हराना
C) घायल करना
D) परेशान करना
इसका अर्थ है किसी को पराजित या हरा देना।

30. चांदी का ऐनक लगाना का अर्थ है

A) घूस लेकर ही किसी का काम करना
B) खूब लाभ होना
C) किसी-न-किसी प्रकार प्रतिष्ठा बनाए रखना
D) बहुत अमीर होना
यह मुहावरा रिश्वत लेकर किसी का काम कराने के लिए प्रयोग किया जाता है।

31. दाम लगाना का अर्थ है

A) मूल्य आंकना
B) पूरी कीमत देना
C) लागत मात्र देना
D) मोल-भाव करना
इसका अर्थ है किसी चीज का मूल्य जानना या मूल्य निर्धारित करना।

32. तोते की तरह आँखें फेरना का अर्थ है

A) पुराने संबंधों को एकदम भुला देना
B) किसी रोग से बुरी तरह ग्रस्त होना
C) दोस्त के साथ विश्वासघात करना
D) बिना सोचे-समझे निर्णय करना
यह मुहावरा पूर्व के संबंधों को पूरी तरह तोड़ देने के लिए कहा जाता है।

33. दिन को दिन और रात को रात न समझना का अर्थ है

A) सूर्योदय से रात्रि-पर्यन्त अथक कार्य करना
B) वास्तविकता को समझने की कोशिश ही न करना
C) यथार्थ से अवगत न होना
D) कोई बड़ा काम करते समय अपने सुख आराम का कुछ भी ध्यान न रखना
इसका अर्थ है कि जब कोई बड़ा काम कर रहा हो तो अपने सुख-सुविधा की परवाह नहीं करता।

34. पौ बारह होना का अर्थ है

A) दाव हारना
B) कार्य सिद्ध होना
C) लाभ ही लाभ होना
D) सुबह हो जाना
इस मुहावरे का मतलब है बहुत अधिक लाभ होना या फायदा होना।

35. मखमली जूते मारना का अर्थ है

A) मीठी बातों से लज्जित करना
B) व्यंग्य करना
C) धनी व्यक्ति को प्रताड़ित करना
D) अपमानित करना
इसका अर्थ है किसी को अच्छी तरह से समझाना या मनाना।

36. रीढ़ टूटना का अर्थ है

A) आधार ही न रहना
B) निराश हो जाना
C) कमजोर होना
D) दुर्दशाग्रस्त होना
इसका अर्थ है कि किसी की मुख्य ताकत या सहारा खत्म हो जाना।

37. शैतान की आंत का अर्थ है

A) अत्यंत धूर्त व्यक्ति
B) अत्यंत नगण्य वस्तु
C) बहुत लंबी वस्तु
D) अत्यंत लाभदायक वस्तु
इस मुहावरे का तात्पर्य बहुत लंबी वस्तु से है।

38. सुबह शाम करना का अर्थ है

A) समय व्यतीत करना
B) आवारागर्दी करना
C) टाल-मटोल करना
D) दिन-रात काम करना
इसका अर्थ होता है काम टालना या विलंब करना।

39. सूरत नजर आना का अर्थ है

A) गुण प्रकट होना
B) वास्तविकता का पता चलना
C) बहुत दिनों के बाद दिखाई पड़ना
D) उपाय सूझना
इस मुहावरे का मतलब है किसी को या किसी वस्तु को लंबे समय बाद देखना या पहचानना।

40. हाथ ऊंचा होना का अर्थ है

A) युद्ध में विजय प्राप्त कर लेना
B) दान आदि के लिए मन में उदारता का भाव होना
C) अत्यधिक प्रतिष्ठित
D) किसी को मारने के लिए हाथ उठाना
इसका अर्थ है उदारता या दान-धर्म के लिए मन में इच्छाशक्ति होना।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
मुहावरे
0%

1. बरसात में मच्छर ‘नाक में दम कर’ देते हैं। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है

A) सांस न लेने देना
B) सोने न देना
C) बहुत परेशान करना
D) प्रदूषण फैलाना
इस मुहावरे का अर्थ है किसी को अत्यधिक परेशान या असहज करना।

2. अंगूठा चूमना का अर्थ है

A) इंकार करना
B) तिरस्कार करना
C) नासमझी दिखाना
D) खुशामद करना
यह मुहावरा किसी की ख़ुशी के लिए चापलूसी या प्रशंसा करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

3. अक्ल का पुतला का अर्थ है

A) बहुत बुद्धिमान
B) बहुत चतुर
C) अत्यंत धूर्त
D) अत्यंत मूर्ख
यह कहावत बुद्धि या समझदारी के सर्वोच्च स्तर को दर्शाती है।

4. गागर में सागर भरना का अर्थ है

A) सरस दोहों की रचना करना
B) मूर्खतापूर्ण काम करना
C) असंभव काम करना
D) थोड़े शब्दों में अधिक कहना
इस मुहावरे का अर्थ है कम शब्दों में बहुत अधिक बातें करना।

5. चादर के बाहर पैर पसारना का अर्थ है

A) आराम की नींद सोना
B) बड़ा-चढ़ाकर बातें करना
C) आत्मप्रशंसा करना
D) क्षमता से अधिक व्यय करना
इसका अर्थ होता है अपनी सामर्थ्य से अधिक खर्च या व्यवहार करना।

6. जौहर खुलना का अर्थ है

A) क्रुद्ध होना
B) परीक्षा होना
C) जौहर टूट जाना
D) भेद का पता लगना
इसका मतलब है किसी गुप्त बात या छुपे हुए सच का प्रकट होना।

7. ढपोर शंख का अर्थ है

A) सब संबंध छोड़ देना
B) कांपने लगना
C) विख्यात होना
D) बेवकूफ
यह मुहावरा ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है जो मूर्ख या नादान होता है।

8. दिल पक जाना का अर्थ है

A) अच्छा लगना
B) प्रेम न होना
C) अत्यंत पीड़ित होना
D) कष्ट पहुंचना
इस मुहावरे का मतलब है गहरा दुख या पीड़ा सहना।

9. नौ-दो ग्यारह होना का अर्थ है

A) मिलकर कार्य करना
B) धोखे में पड़ना
C) निशाना बन जाना
D) रफू-चक्कर होना
इसका मतलब है अचानक से गायब हो जाना या नष्ट हो जाना।

10. नाक पर सुपारी तोड़ना का अर्थ है

A) इज्जत उतार देना
B) घृणा प्रकट करना
C) बहुत परेशान करना
D) असंभव कार्य करना
यह मुहावरा किसी को परेशान या तंग करने के लिए कहा जाता है।

11. पेट में दाढ़ी होना का अर्थ है

A) भेद न लगने देना
B) वस्तु का सही स्थान पर न होना
C) अप्राकृतिक व्यवहार होना
D) छोटी उम्र में ही बुद्धिमान होना
इसका मतलब होता है बालक या युवा जो समय से पहले बुद्धिमान या निपुण दिखता है।

12. पानी पीकर घर पूछना का अर्थ है

A) अनोखा काम करना
B) विपरीत काम करना
C) काम निकलने के बाद सोचना
D) आराम से विचार करना
इस मुहावरे का मतलब है किसी समस्या या काम के बाद ही उसकी चिंता या समाधान सोचना।

13. विहंगम-दृष्टि का अर्थ है

A) सरसरी दृष्टि
B) गहरी दृष्टि
C) सम्यक दृष्टि
D) पैनी दृष्टि
इसका मतलब है व्यापक और सही दृष्टिकोण रखना।

14. भयभीत होना के लिए सही मुहावरा है

A) कलेजे पर सांप लेटना
B) कलेजे पर पत्थर पड़ना
C) कलेजा धक-धक करना
D) कलेजा मुँह को आना
इस मुहावरे का अर्थ है डर या चिंता के कारण हृदय की धड़कन तेज होना।

15. किसी वस्तु का आवश्यकता से कम होना के लिए सही मुहावरा है

A) अंगुली चाटना
B) ऊंट के मुंह में जीरा
C) ओस के चाटे प्यास न बुझाना
D) एक अनार सी बीमार
इसका मतलब है आवश्यकता के हिसाब से बहुत ही कम देना या मिलना।

16. पुलिस के द्वारा की गयी नाकेबंदी की वजह से डाकुओं की ..... रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरा है

A) नानी मर गई
B) ऐसी-तैसी हो रही है
C) जान के लाले पड़ गए हैं
D) तरकीब काम नहीं कर रही है
इसका अर्थ है कि डाकुओं का बुरा हाल हो रहा है या वे बहुत परेशान हैं।

17. आधा तीतर आधा बटेर का अर्थ है

A) बेमेल तथा बेढंगा होना
B) छोटा-बड़ा होना
C) रंग बिरंग होना
D) उचित सामंजस्य का अभाव
इसका अर्थ है जो वस्तुएं एकसाथ न मिलें, वे बेमेल या बेढंगी होती हैं।

18. गूलर का फूल होना का अर्थ है

A) कभी-कभी दिखाई देना
B) स्पष्ट दिखाई देना
C) कभी भी दिखाई न देना
D) व्यर्थ की बात करना
इसका मतलब है किसी चीज़ या व्यक्ति का असपष्ट या समय-समय पर दिखाई देना।

19. घाट-घाट का पानी पीना का अर्थ है

A) बहुत अनुभवी होना
B) बहुत यात्रा करना
C) अधिक लोगों से मित्रता करना
D) रोजगार के नए-नए अवसर तलाश करना
इसका अर्थ है विभिन्न स्थानों या परिस्थितियों का अनुभव प्राप्त करना।

20. टिप्स लगाना का अर्थ है

A) झूठी बातें मिलाना
B) सिफारिश करना
C) निशाना लगाना
D) रिश्वत देना
इसका मतलब है किसी व्यक्ति की सहायता करना या उसकी बात को मानना।

21. मधु ‘जहर का घूँट पी’ कर रह गई। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है

A) कड़वी दवा पीना
B) क्रोध को नियंत्रित करना
C) अपमानित होना
D) व्यंग्य सहना
इस मुहावरे का अर्थ है अत्यधिक अपमान सहना या बुरा अनुभव होना।

22. वीरू और जय में ‘चोली-दामन का साथ’ है। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है

A) एक-दूसरे पर निर्भरता
B) एक-दूसरे से शत्रुता
C) एक-दूसरे से मित्रता
D) एक-दूसरे से स्पर्धा
इसका मतलब है गहरा और अटूट मित्रता या साथ।

23. राहुल ने तो ‘आग में घी डालने’ का निश्चय किया। रेखांकित मुहावरे का अर्थ है

A) यज्ञ करना
B) ख़ुशी मनाना
C) रोशनी करना
D) उत्तेजित करना
इस मुहावरे का मतलब है किसी विवाद या समस्या को और बढ़ाना।

24. इस वर्ष मेरा बैल भी मर गया और चोरी भी हो गई, इसी को कहते हैं ....। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

A) दाल में कुछ काला है
B) कंगाली में आटा गीला
C) काला अक्षर भैंस बराबर
D) एक पंथ दो काज
इस मुहावरे का अर्थ है एक साथ कई परेशानियाँ या संकट आना।

25. पुत्र की हरकतों से तंग आकर पिता ने उसे ...............। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

A) कहीं का न रखा
B) ठिकाने लगा दिया
C) तिलांजलि दे दी
D) घर से निकाल दिया
इसका मतलब है किसी को पूरी तरह त्याग देना या दूर कर देना।

26. दुखी सुदामा को द्वारका में आया देख श्री कृष्ण ने उन्हें ..........। रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त मुहावरे का चयन कीजिए।

A) ईद का चाँद बनाया
B) तारे तोड़कर ला दिए
C) छाती से लगाकर रखा
D) सिर आँखों पर बिठाया
इस मुहावरे का अर्थ है किसी का बहुत सम्मान करना।

27. अंधे की लकड़ी का अर्थ है

A) गंवार व्यक्ति
B) अनपढ़ व्यक्ति
C) एकमात्र सहारा
D) बिल्कुल असमर्थ होना
इस मुहावरे का अर्थ है ऐसा व्यक्ति जो दूसरों के लिए सहारा होता है।

28. अंडे का शहजादा का अर्थ है

A) कमजोर व्यक्ति
B) चालाक व्यक्ति
C) अनुभवी व्यक्ति
D) अनुभवहीन व्यक्ति
यह मुहावरा ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयुक्त होता है जो न तो मजबूत है और न ही अनुभवी।

29. अक्ल का दुश्मन का अर्थ है

A) मित्र
B) शत्रु
C) महामूर्ख
D) महापंडित
इसका अर्थ है अत्यंत मूर्ख या बुद्धिहीन व्यक्ति।

30. आगा-पीछा करना का अर्थ है

A) चापलूसी करना
B) उलट-फेर करना
C) हिचकना
D) दुविधा में पड़ना
इस मुहावरे का मतलब है संदेह या झिझक के कारण काम न करना।

परिणाम

कुल प्रश्न: 0

सही उत्तर: 0

स्कोर: 0%

--
Post a Comment
Search
Menu
Share
Telegram
Additional JS